NEET MDS राउंड -1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें

0
14

नई दिल्ली। NEET MDS 2024 Counselling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 2024 के लिए NEET MDS काउंसलिंग के दौरान सीट वन राउंड वन का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया। शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार राउंड 1 काउंसलिंग में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

शेड्यूल के मुताबिक, NEET MDS काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से शुरू हुएथे, रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट हुए हैं, उन्हें 11 से 17 जुलाई के बीच रिपोर्ट करना होगा। एमसीसी इनका वेरिफिकेशन 18, 19 जुलाई को करेगी। आपको बता दें, NEET MDS रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कुल तीन राउंड से गुजरना होगा, उसके बाद एक अलग राउंड से गुजरना होगा।

NEET MDS काउंसलिंग राउंड 2
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी 22 जुलाई को राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। उम्मीदवारों को 28 जुलाई दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 23 से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 29 से 30 जुलाई के बीच होगी। बता दें, रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई की की जाएगी।

12 अगस्त को सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और फीस भुगतान की तारीख 18 अगस्त निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 13 से 28 अगस्त तक अपनी पसंद भर सकेंगे और उनकी पुष्टि कर सकेंगे। सीट अलॉटमेंट 19 से 20 अगस्त तक शुरू होगा। जिसके बाद 21 अगस्त को काउंसलिंग रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 22 से 28 अगस्त तक अपने अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड
इस राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 2 से 4 सितंबर तक निर्धारित किया गया है। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 2 से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, इसके बाद 5 से 6 सितंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होगी। रिजल्ट 7 सितंबर को घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवारों को 9 से 14 सितंबर के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।