डुकाटी ने भारत में लॉन्च की हाइपरमोटार्ड 698 मोनो बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत

0
64

नई दिल्ली। डुकाटी ने भारत में आखिरकार अपने सबसे बहुप्रतीक्षित बाइक हाइपरमोटार्ड 698 मोनो को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कंपनी का नया सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन है, जो सुपरमोटो कैटेगिरी में एक नए दौर की शुरुआत कर रहा है। डुकाटी ने हाइपरमोटार्ड 698 मोनो की कीमत 16.5 लाख रुपये रखी है, जो थोड़ी हैरान करने वाली है, क्योंकि हाइपरमोटार्ड 950 RVE L-ट्विन इंजन वाली बाइक की कीमत इससे 50,000 रुपये तक कम है। यह इसलिए है, क्योंकि हाइपरमोटार्ड 698 CBU (कंप्लीटली बिल्ट अप) के रूप में इटली या थाईलैंड से एंपोर्ट होती है।

सिंगल-सिलेंडर की पावर
हाइपरमोटार्ड 698 मोनो एक सिंगल-सिलेंडर इंजन वाली बाइक है, जैसा कि नाम से ही पता चलता है। इस बाइक में स्टैंडर्ड क्विक शिफ्टर भी नहीं है, जो हाइपरमोटार्ड 698 RVE में उपलब्ध है, जिसे बाद में अतिरिक्त कीमत पर पेश किया जाएगा।

डिजाइन और खासियत
डुकाटी का डिजाइन अनोखा है और यह हाइपरमोटार्ड रेंज की सुपरमोटो स्टाइल वाली बाइक्स में बिल्कुल फिट बैठती है। इसके प्रमुख आकर्षण हैं। इसमें अलग डिजाइन, रिफाइन इलेक्ट्रॉनिक पैकेज, हल्का चेसिस, कम्फर्ट एर्गोनॉमिक्स, मस्कुलर डबल एग्जॉस्ट डिज़ाइन, Y-साइज के एलॉय व्हील्स, फ्रंट बीक, डबल C-साइज की सिग्नेचर के साथ एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन
इस बाइक का सबसे बड़ा आकर्षण इसका सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन है। यह सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 659cc का है, जो 77.5 bhp की पावर और 63 Nm का पावर जेनरेट करता है, जो इसे दुनिया का सबसे पावरफुल सिंगल-सिलेंडर इंजन बनाता है।

अन्य खासियत
इसमें मारजोची USD फ्रंट फॉर्क्स, साक्स मोनो-शॉक रियर, दोनों तरफ सिंगल डिस्क सेटअप, ब्रेम्बो M4.32 कैलिपर्स (सामने), स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एक एल्यूमिनियम स्विंगआर्म मिलता है। इसमें ABS कॉर्नरिंग, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और डुकाटी पावर लॉन्च जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड भी दिए गए हैं।

हाइपरमोटार्ड 698 मोनो एक ऐसी बाइक है, जो अपने दमदार इंजन और खूबसूरत डिजाइन से हर किसी को प्रभावित कर सकती है। यह बाइक उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो एक अनोखी और पावरफुल बाइक की तलाश में हैं।