Maruti Suzuki Brezza Urbano एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
95

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी के लिए ब्रेजा 4-मीटर सेगमेंट में नंबर-1 SUV बनी हुई है। पिछले महीने इसकी 13,172 यूनिट बिकीं। अपने सेगमेंट में ये टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO से बहुत आगे हैं। ऐसे में अब कंपनी ने इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए नया अर्बनो एडिशन (Maruti Brezza Urbano Edition) लॉन्च किया है। ब्रेजा का लिमिटेड एडिशन LXi और VXi वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इस एडिशन में कंपनी कुछ एक्सक्लूसिव एसेसरीज दे रही है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है।

कीमत: ब्रेजा अर्बनो एडिशन LXi (MT) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। वहीं, इसके LXi CNG (MT) वैरिएंट की कीमत 9.44 लाख रुपए है। इसके VXi (MT) वैरिएंट की कीमत 9.84 लाख रुपए है। अर्बनो एडिशन VXi CNG (MT) वैरिएंट की कीमत 10.68 लाख रुपए है। इसके VXi (AT) वैरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपए है। वहीं, अर्बनो एडिशन LXi (MT) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपए है।

फीचर्स: ब्रेजा के इसे नए एडिशन के साथ कस्टमर मेटल सेल गार्ड्स, 3D फ्लोर मैट, नंबर प्लेट फ्रेम जैसे अपडेट मिलेंगे। डैशबोर्ड में भी कुछ अपडेट देखने को मिलेंगे। ब्रेजा अर्बनो LXi वैरिएंट और VXi वैरिएंट्स के साथ मिलने वाली यूटिलिटी एक्सेसरीज के लिए 42,000 रुपए और 18,500 रुपए का एक्स्ट्रा खर्च आएगा। इस एक्सेसरीज के चलते ये SUV पहले से ज्यादा लग्जरी हो जाएगी।

इंजन: मारुति ब्रेजा अर्बनो स्पेशल एडिशन में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मारुति ब्रेजा मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.15kmpl और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 19.80kmpl तक का माइलेज देती है। इसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी पेश किया जाएगा।