हिण्डोली से लेकर शक्ति नगर तक पल-पल होगा अभिनन्दन
कोटा। Speaker Birla Welcome: कोटा-बूंदी के नागरिकों को अपने परिवार का सदस्य मानने वाले लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के लिए लोगों द्वारा हिण्डोली से लेकर कोटा तक स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा आ रहे बिरला का करीब 80 किमी के इस मार्ग पर पल-पल अभिनंदन किया जाएगा।
स्वागत सम्मान समारोह समिति के संयोजक और राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत करने के लिए कोटा और बूंदी, दोनों जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। आमजन स्वतः स्फूर्त उनके अभिनन्दन के लिए स्वागत द्वार से लेकर पुष्पवर्षा तक की व्यवस्था कर रहे हैं। उनको फिर से यह गरिमामय पद प्राप्त होने की खुशी में लोग हिण्डोली से कोटा तक जगह-जगह मिठाई व अल्पाहार बांटकर भी अपनी खुशी व्यक्त करेंगे।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि हिण्डोली से कोटा तक लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत कि विशेष इंतजाम किए गए हैं। कोटा शहर में शाम के समय रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। बिरला के कोटा में प्रवेश करते समय बड़गांव पर बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार किया जाएगा। शहर में विभिन्न स्थानों पर दीपमाला और आतिशबाजी भी की जाएगी।
400 से अधिक स्वागत द्वार
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के लिए आमजन में विशेष उत्सह नजर आ रहा है। कोटा शहर में बड़गांव से लेकर शक्ति नगर तक शुक्रवार रात 8 बजे तक 400 से अधिक स्वागत द्वार लग चुके थे। इसके अलावा देर रात तक बड़ी संख्या में और स्वागत द्वार लगाने का काम चल रहा था।
फूलों और मालाओं की बुकिंग बंद
स्पीकर बिरला के स्वागत के लिए संस्थाओं और संगठनों ने बड़ी मात्रा में फूल, फूल पत्ती और मालाओं की बुकिंग की है। इस कारण शहर में फूलमाला विक्रेताओं के पास शुक्रवार सुबह तक इतने ऑर्डर आ गए कि उन्हें बुकिंग तक बंद करनी पड़ी। फूलमाला विक्रेताओं का कहना था कि बरसात के कारण अन्य शहरों से फूल आने में कठिनाई आ जो रही ही है, बड़ी संख्या में आए ऑर्डर को पूरा करने के लिए भी उन्हें शुक्रवार को पूरी रात काम करना पड़ेगा।
सुबह 10 बजे हिण्डोली पहुंचेंगे बिरला
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से हिण्डोली के राजकीसय महाविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। वहां से वे हिण्डोली के मुख्य बाजार में होते हुए करीब 12.30 बजे बूंदी शहर, दोपहर 3 बजे तालेड़ा मुख्य बाजार तथा शाम करीब 4.30 बजे बड़गांव के निकट कोटा शहर के प्रवेश द्वार पर पहुंचेंगे।
वाल्मीकि समाज आर्मी बैंड से करेगा लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत
कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर वाल्मीकि समाज गुमानपुरा वाल्मीकि भवन पर सायं 6 बजे युवा नेता विकास नरवार के नेतृत्व में भव्य स्वागत करेगा। विकास नरवार ने बताया कि गुमानपुरा में वाल्मीकि समाज पंजाब के सुप्रसिद्ध आर्मी बैंड बैग पाइपर की मधुर स्वर लहरियों से बिरला जी का स्वागत करेगा, इसके साथ ही यहां राजस्थानी लोक कला संस्कृति को जीवंत करते हुए कच्ची घोडी नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा और राजस्थानी अंदाज में भी बिरला का स्वागत होगा।
एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारम्भ कल
स्पीकर ओम बिरला 7 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत रविवार को अनन्तपुरा स्थित लव-कुछ वाटिका में शहर की कई संस्थाएं व सामाजिक संगठन सामूहिक रूप से पौधारोपण कर प्रकृति सरंक्षण का संकल्प लेंगी।