हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रेन कोटा होकर 13 ट्रिप चलेगी, जानिए कहां -कहां होगा ठहराव

0
16

कोटा। Hisar-Tirupati Special Train: रेलवे प्रशासन द्वारा सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्रीभार को कम करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी हिसार-तिरूपति-हिसार के मध्य 13-13 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं रामगंज मंडी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04717 हिसार से तिरूपति प्रत्येक शनिवार 6 जुलाई से 28 सितम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 04718 तिरूपति से हिसार प्रत्येक सोमवार 8 जुलाई से 30 सितम्बर तक 13-13 ट्रिप चलेगी।

हिसार से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 09.15 बजे तिरूपति पहुँचेगी। इसी प्रकार तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को रात 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 22.25 बजे हिसार पहुँचेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगे।

गाड़ी का ठहराव स्टेशन:– यह गाड़ी हिसार एवं तिरूपति के बीच सादुलपुर, लोहारू, चिरवा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रिंगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर, कघजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडुर एवं रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकेगी।