मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
कोटा। Udhna Chhapra Special Train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एवं अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 09041/09042 उधना-छपरा-वडोदरा के मध्य दो-दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय बताया कि गाड़ी संख्या 09041 उधना से छपरा स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए 30 जून 2024 एवं 7 जुलाई को उधना स्टेशन से रात्रि 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा 09:30 बजे, सवाई माधोपुर 11:05 बजे, गंगापुरसिटी 12:20 बजे, बयाना 14:50 बजे और तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे छपरा स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09042 छपरा से वडोदरा स्पेशल ट्रेन को दो ट्रिप के लिए 2 एवं 9 जुलाई 2024 को छपरा स्टेशन से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बयाना 06:20 बजे, गंगापुरसिटी 07:59 बजे, सवाई माधोपुर 09:05 बजे, कोटा 10:30 बजे और 19:00 बजे वडोदरा स्टेशन पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 14 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा , सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।