Realme GT 6 5G फोन 512GB स्टोरेज, 16GB रैम एवं AI फीचर्स के साथ लॉन्च

0
24

नई दिल्ली। Realme GT 6 5G Launched: Realme ने आखिरकार भारत में एक नया परफॉरमेंस सेंटरड मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme GT 6 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बारे में कंपनी का कहना है कि यह अब तक के किसी भी फोन से ज्यादा चमकदार है। सुरक्षा के लिए इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की शीट है। Realme GT 6 साथ आपको ढ़ेरों AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

वैरिएंट वाइज कीमत

  • 8GB + 256GB वर्जन की कीमत 40,999 रुपये
  • 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 42,999 रुपये
  • 16GB + 512GB वाले टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये। इसे फ्लूइड स्लिवर और रेजर ग्रीन शेड्स में पेश किया गया है।

Realme GT 6 को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से 20 जून को दोपहर 2:30 बजे से 24 जून रात 11:59 तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक छह महीने की स्क्रीन प्रोटेक्शन और 4,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही पुराना Realme फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त, 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है।

Realme GT 6 स्पेसिफिकेशन
रियलमी जीटी 6 एंड्रॉयड 14 पर चलता है इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,264×2,780 पिक्सल) 8टी एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट है। नया फोन 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, फोन को 16GB तक रैम और 512B तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Realme GT 6 कैमरा
Realme GT 6 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें f/1.69 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-808 सेंसर है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में f/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरा सेटअप डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 30fps पर 4K वीडियो कैप्चरिंग को सपोर्ट करता है। फोन AI नाइट विजन मोड के साथ आता है। हैंडसेट में एआई स्मार्ट रिमूवल और एआई स्मार्ट लूप जैसी कई अन्य एआई फीचर्स हैं।

Realme GT 6 बैटरी
Realme GT 6 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और वाई-फाई 6 शामिल हैं।जीटी 6 डुअल माइक्रोफोन से भी लैस है। इसमें स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है। Realme GT 6 में 5,500mAh की बैटरी है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। दावा किया गया है कि यह फास्ट चार्जिंग तकनीक दस मिनट में बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी। ऐसा कहा जाता है कि यह हैंडसेट को 28 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा।