NEET: आयुषी पटेल का वीडियो साझा कर फंसी प्रियंका, दस्तावेज फर्जी निकले

0
83

बीजेपी की कांग्रेस महासचिव से माफी मांगने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अभ्यर्थी आयुषी पटेल की ओएमआर शीट फटने का दावा फर्जी साबित होने पर भाजपा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को घेरा है। पार्टी ने कांग्रेस महासचिव से माफी मांगने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।

दरअसल, कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने नीट यूजी की अभ्यथी आयुषी पटेल का एक वीडियो साझा किया था। आयुषी ने अपनी ओएमआर शीट के फटे होने का दावा करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एनटीए के खिलाफ याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बृहस्पतिवार को आयुषी के याचिका के साथ लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए। इससे एनटीए को आयुषी के खिलाफ कार्रवाई की इजाजत भी मिल गई।

हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी ने हाल में इस छात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसने नीट परीक्षा में अपने परिणाम के बारे में कुछ अजीब दावे किए थे। क्या अब झूठ को साझा करने और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रियंका गांधी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।