HP का AI फीचर वाला लैपटॉप पावरफुल प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ लॉन्च

0
23

नई दिल्ली। एचपी (HP) ने मार्केट में अपने दो नए लैपटॉप- HP EliteBook Ultra और OmniBook X को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए लैपटॉप AI PC कैटिगरी में लॉन्च किए गए हैं। इनमें कंपनी लेटेस्ट ARM और ढेर सारे एआई फीचर ऑफर करने वाला Snapdragon X Elite प्रोसेसर दे रही है। कंपनी का कहना है कि ये पहले डिवाइस हैं जिनमें परफॉर्मेंस बूस्ट के लिए HP AI कंपैनियन सपोर्ट दिया गया है।

एचपी के नए लैपटॉप की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। HP EliteBook Ultra की कीमत 1,69,934 रुपये है। इसे आप एचपी पार्टनर स्टोर या एचपी ऑनलाइन स्टोर से प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं, HP OmniBook X को कंपनी ने 1,39,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया है। इसे आप एचपी वर्ल्ड स्टोर के अलावा एचपी ऑनलाइन स्टोर, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स से प्री-बुक कर सकते हैं।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी के अनुसार HP EliteBook Ultra AI PC को बिजनेस और इंटरप्राइस को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। 16जीबी की LPDDR5x रैम वाले इस लैपटॉप में स्नैपड्रैगन एक्स इलीट चिपसेट दिया गया है, जो 12 कोर के साथ आता है। इसमें आपको 1टीबी का NVMe SSD स्टोरेज देखने को मिलेगा। इसमें एआई टास्क्स के लिए कंपनी क्वालकॉम हेक्सागन एनपीयू ऑफर कर रही है। इसका 2.2K IPS डिस्प्ले 14 इंच का है।

यह 300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है। 1.34kg वजन वाले इस लैपटॉप में 3-सेल 59 Wh Li-ion पॉलिमर बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें आपको यूएसबी टाइप-C पोर्ट देखने को मिलेगा। इन सबके अलावा लैपटॉप में आपको 5 मेगापिक्सल का IR कैमरा और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा।

OmniBook X AI PC की बात करें तो इसमें कंपनी क्वालकॉम हेक्सागन NPU के साथ स्नैपड्रैगन X इलीट चिपसेट दे रही है। लैपटॉप 16जीबी रैम और 1टीबी के एसएसडी के साथ आता है। इसमें आपको 14 इंच का 2.2K IPS डिस्प्ले मिलेगा, जिसका पीक ब्राइटनेस लेवल 300 निट्स का है।

लैपटॉप में दिए गए माइक्रो एज बेजल इसके लुक को और शानदार कर देते हैं। इसकी बैटरी EliteBook Ultra वाली ही है। दोनों लैपटॉप में कंपनी स्पॉटलाइट और ऑटो फ्रेमिंग भी दे रही है। इसके अलावा नए लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट एआई के क्विक ऐक्सेस के लिए डेडिकेटेड Copilot key दिया गया है।