रेलवे कालोनी, स्टेशनों एवं ट्रेनों में 23 जून को राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान चलेगा

0
39

कोटा। राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रेलवे कालोनी, स्टेशनों एवं ट्रेनों में 23 जून को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य किया जायेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया किभारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसके मद्देनजर कोटा रेल मंडल का चिकित्सा विभाग 23 जून को सभी यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वाले बच्चों को स्टेशनों पर बूथ से पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि इसमें कोटा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, बारां, भवानी मंडी, शामगढ़ सहित अन्य 30 से अधिक प्रमुख स्टेशन शामिल है। इसके अलावा पल्स पोलियो ड्रॉप कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वाले बच्चों को भी पिलाने का कार्य करेंगे।

साथ ही रेलवे कॉलोनियों परिक्षेत्र के बच्चों को भी पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। इस राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए रेलवे के सभी विभाग के कर्मचारी जैसे-टीटीई, रेल सुरक्षा बल जवान, स्टेशन स्टाफ इत्यादि आवश्यक सहयोग करगें।