Gold Price: चांदी औंधे मुंह गिरी, सोना फिर हुआ महंगा, जानिए आज के भाव

0
12

नई दिल्ली। Gold & silver Price today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोमवार को सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, इस दौरान चांदी की कीमत 1,400 रुपये की गिरावट के साथ 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 10 डॉलर की तेजी के साथ 2,303 डॉलर प्रति औंस हो गया।”
विज्ञापन

गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणाम और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले व्यापारियों ने अपने शॉर्ट्स को कवर किया, जो ब्याज दरों में कटौती के समय के बारे में नए संकेत प्रदान कर सकते हैं।

गांधी के अनुसार अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर भी अपने हालिया उच्च स्तर से फिसल गए, जिससे कीमती धातु की कीमतों को समर्थन मिला। हालांकि, वैश्विक बाजार में चांदी का भाव गिरावट के साथ 29.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। पिछले सत्र में चांदी 29.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई थी।