कोटा की छवि को बदनाम करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाए : कोटा व्यापार महासंघ
कोटा। कोटा के समस्त हॉस्टल एसोसिएशन, पुलिस प्रशासन एवं एलन कोचिंग के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हुई ।
बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में शहर की कोचिंग छवि को बरकरार रखने के लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए बाहर से आने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की सुरक्षा एवं हितों की रक्षा के लिए प्रशासन कोचिंग संस्थान एवं हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त प्रयास करने होंगे।
बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी न हो एवं असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो पाए उसके पुख्ता इंतजाम के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि कोटा कोचिंग की छवि को बरकरार रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को आगे आना होगा, ताकि वर्तमान परिस्थितियों से इसको उबारा जा सके।
बैठक में चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा सचिव सबरजीत सिंह कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल, सचिव पंकज जैन, कोरल हॉस्टल एसोसियेशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोचिंग के बाहर खड़े रहने वाले लपकों व दलालों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए और उन्हें वहां खड़े होने से रोका जाए। यह दलाल बाहर से आने वाले अभिभावक को गुमराह करते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर कोटा कोचिंग की छवि को खराब किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इट्स हैपन इन कोटा करके एक ग्रुप सोशल मीडिया पर अंशु महाराज नाम का व्यक्ति चलाता है, जिसके 5 लाख विद्यार्थी इसके फ़ॉलोअर हैं। इसके द्वारा जो कोटा में कल एक सुसाइड हुआ, जिसको दो सुसाइड बता कर पूरे सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे कोटा शहर को पूरे देश मे बदनाम किया जा रहा है।
इस शख्स ने पूर्व में भी कोटा को बदनाम करने के लिए कई पोस्ट इस सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। अतः पुलिस प्रशासन इस व्यक्ति पर कडी कार्रवाई करे। इस तरह की पोस्टे रोके जाने की महती आवश्यकता है। हमको कोटा की विशेषताओं एवं हॉस्टल कोचिंग सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना अति आवश्यक है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक गरिमा जिंदल, आईपीएस प्रोफेशनल पंकज ने बताया कि शीघ्र ही एक नए ऐप का लॉन्च हॉस्टल एसोसिएशन कोचिंग संस्थान एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से छात्राओं की सुरक्षा के लिए किया जाएगा, जिसमें मोबाइल से एक बटन दबाते ही कम से कम समय में पुलिस छात्रा तक पहुंच जाएगी।
इस एप के माध्यम से छात्राओ के साथ किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि होती है तो छात्रा को बस एक बटन दबाना होगा। साथ ही सभी कोचिंग एवं हॉस्टल क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए तत्परता से कार्य होगा। हतोसाहित होने वाली विद्यार्थियों को भी उचित मार्गदर्शन दिए जाने के भरपूर प्रयास होंगे, जिससे अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके !
बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, एलन के आईटी सेल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में कोचिंग विद्यार्थियों की घटती संख्या पर भी मंथन किया गया और यह निर्णय लिया गया कि कोटा में कोचिंग माहौल की गतिशीलता बनाए रखने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे।