नई दिल्ली। JoSAA Counselling 2024 dates : देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में दाखिले के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने काउंसलिंग की शेड्यूल जारी कर दिया है। जोसा काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जून शाम 5 बजे से आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर शुरू होगी।
जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास करने वाले अभ्यर्थी जोसा काउंसलिंग के जरिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई तकनीकी संस्थानों में बीटेक और अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीयन करना होगा। इसके लिए जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करेंगे। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 9 जून को jeeadv.ac.in पर घोषित किया जाएगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार एएटी रिजल्ट की घोषणा के बाद 14 जून, 2024 से अपने एएटी-स्पेसेफिक चॉइस भर सकते हैं।
जोसा काउंसलिंग में एनआईटी+ सिस्टम के लिए एक एक्स्ट्रा राउंड के साथ पांच राउंड होंगे। स्टूडेंट्स को उनकी रैंक और चॉइस के आधार पर संस्थान व सीट अलॉट की जाएगी। उम्मीदवारों के पास सीट आवंटन प्रक्रिया से हटने या बाहर निकलने का विकल्प होगा। पिछले साल जोसा काउंसलिंग के छह राउंड हुए थे। 23 आईआईटी में नामांकन जेईई एडवांस रैंक के आधार पर होगा। वहीं, अन्य संस्थानों में नामांकन जेईई मेन रैंक के आधार पर होगा।
JoSAA 2024: जोसा काउंसलिंग की शेड्यूलिंग
जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम की घोषणा- 9 जून
जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग – 10 जून से।
उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट अलॉटमें -1 – 15 जून।
मॉक सीट आवंटन-2 – 17 जून को होगा जारी।
जोसा रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि – 18 जून,
जोसा सीट अलॉटमेंट – राउंड 1- 20 जून
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड- 20 जून से 24 जून
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 1) – 24 जून
सीट अलॉटमेंट (राउंड 2) -27 जून
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 27 जून से 1 जुलाई
सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना- 28 जून से 3 जुलाई
सीट आवंटन (राउंड 3)- 4 जुलाई
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड – 4 से 8 जुलाई
सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना – 5 से 9 जुलाई
सीट आवंटन (राउंड 4) – 10 जुलाई
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड – 10 से 15 जुलाई
सीट आवंटन (राउंड 5)- 17 जुलाई
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 17 से 22 जुलाई
(NIT+ सिस्टम के लिए) सीट वापस लेने/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलने – 17 से 23 जुलाई