Lok Sabha Election: राजस्थान में 13 सीटों पर रुझान सामने, 11 पर BJP आगे

0
27

जयपुर। Lok sabha election 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर किसकी जीत होगी और किसकी हार? आज कुछ ही देर बाद जनता का वह फैसला सामने आने वाला है जो EVM और बैलेट बॉक्स में मतदान के रूप में सुनाया जा चुका है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।

पहले बैलेट पेपर के मत गिने जा रहे हैं और फिर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। राजस्थान के साथ आज देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर वोटों गिनती हो रही है। दोपहर तक यह साफ हो जाएगा कि देश में अगले पांच साल किसकी सरकार रहेगी।

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करोली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाडमेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां। राजस्थान में दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2019 के आम चुनाव की तुलना में लगभग सवा चार प्रतिशत कम है।

राजस्थान को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी को 2019 और 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। एग्जिट पोल्स ने भविष्यवाणी की कि भाजपा लगातार तीसरी बार 25-0 का चमत्कार नहीं कर पाएगी। पिछले साल सरकार गंवा चुकी कांग्रेस कुछ सीटों पर पर कब्जा जमा सकती है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 16-19 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 5-7 सीटें और अन्य को 1-2 सीट मिलने की उम्मीद है। राजस्थान में भाजपा ने एक तरफ जहां कई मौजूदा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को मौका दिया तो कुछ सीटों पर नए चेहरों पर भी दांव लगाया। कांग्रेस पार्टी ने भी कई सीटों पर मजबूत और जातिगत समीकरण के मुताबिक उम्मीदवार उतारकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने की भरसक कोशिश की।

इन सीटों पर भाजपा आगे (सुबह 8.25 बजे)
शुरुआती रुझानों में नागौर से भाजपा की ज्योति मिर्धा आगे चल रही हैं, हेमंत बेनीवाल पिछड़ते दिख रहे हैं। झालावाड़ से बीजेपी के दुष्यंत सिंह आगे चल रहे हैं। जोधपुर में भी भाजपा उम्मीदवार ने शुरुआत से बढ़त बना ली है।

13 सीटों पर रुझान सामने
राजस्थान में 13 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं। 11 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। कांग्रेस भी इस बार खाता खोल सकती है। पार्टी के उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं।