मुंबई। मौद्रिक नीति पर रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद बुधवार को देश के शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गई। दोपहर ढाई बजे समीक्षा रिपोर्ट सामने आने के बाद निफ्टी बैंक 200 से ज्यादा पॉइंट्स टूट गए। वहीं, सेंसेक्स में भी 196 पॉइंट्स की गिरावट आ गई।
आखिर में सेंसेक्स 205.26 अंक लुढ़ककर 32,597 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 74.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,044 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। समिति ने रीपो रेट 6 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
रिवर्स रीपो रेट 5.75 प्रतिशत जबकि CRR 4 प्रतिशत और SLR 19.5 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। वैसे, रिजर्व बैंक की ओर से मॉनीटरी पॉलिसी स्टेटमेंट जारी करने के पहले से ही बाजार में सुस्ती देखी जा रही थी। दोपहर में समीक्षा की घोषणा के बाद शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गई।
बुधवार को इससे पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 35.79 अंकों की गिरावट के साथ 32,766.65 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 16.55 अंकों की कमजोरी के साथ 10,101.70 पर कारोबार करते देखे गए।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.94 अंकों की गिरावट के साथ 32798.50 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,088.80 पर खुला था।
इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 67.28 अंकों की गिरावट के साथ 32,802 पर बंद हुआ था। वहीं, 50 शेयरों वाला नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,118 पर बंद हुआ था।