Soybean Price: सीमित लिवाली से सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव में गिरावट

0
34

नई दिल्ली। Soybean Price: सीमित लिवाली से सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव में गिरावटक्रशिंग-प्रोसेसिंग इकाइयों की सीमित लिवाली से 24-30 मई वाले सप्ताह के दौरान तीन शीर्ष उत्पादक प्रांतों- मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी मूल्य में नरमी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में इसका भाव गिरकर 4650/4750 रुपए प्रति क्विंटल, महाराष्ट्र में 4600/4700 रुपए प्रति क्विंटल तथा राजस्थान में 4650 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। कुछ सप्ताह पूर्व इसमें अच्छी तेजी आई थी।

सोया तेल (रिफाइंड): सोया रिफाइंड तेल के दाम में 10-15 रुपए का सुधार देखा गया। महाराष्ट्र में नांदेड की चार इकाइयों ने 10 किलो पर कीमतों में 15 की बढ़ोत्तरी कर दी। हल्दिया में भी दाम 5 रुपए सुधरकर 945 रुपए प्रति 10 किलो हो गया।

आवक:समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में सोयाबीन की आवक 24 मई को 2.25 लाख बोरी, 25 मई को 1.35 लाख बोरी, 27 मई को 2.75 लाख बोरी, 28 मई को 2.25 लाख बोरी, 25 मई को 1.35 लाख बोरी, 27 मई को 2.75 लाख बोरी, 28 मई को 2.50 लाख बोरी, 29 मई को 2.25 लाख बोरी तथा 30 मई को 2.20 लाख बोरी दर्ज की गई जबकि प्रत्येक बोरी 100 (1 क्विंटल) की होती है।

सोया डीओसी: सोया डीओसी की घरेलू एवं निर्यात मांग कमजोर रहने से कीमतों में कुछ नरमी आई। वैसे भारतीय सोयामील का निर्यात ऑफर मूल्य दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों में काफी हद तक प्रतिस्पर्धी बना हुआ है लेकिन अर्जेन्टीना और ब्राजील का सोयामील भी इसके आसपास ही चल रहा है। सोयाबीन की बिजाई का सीजन भारत में औपचारिक रूप से आरंभ हो गया है और किसानों को अब मानसून की वर्षा का इंतजार है।