गर्मी से राहत के लिए बालिता रोड व्यापार विकास समिति ने कुन्हाडी में शुरू की प्याऊ

0
89

कोटा। बालिता रोड व्यापार विकास समिति द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर व्यापारियों के सहयोग से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कुन्हाडी बालिता रोड पर चार स्थानों पर प्याऊ की स्थापना की गई ।

बालिता रोड व्यापार विकास समिति अध्यक्ष उत्तम शर्मा व महामंत्री नवल जैन ने बताया कि इन प्याऊ का उद्घाटन आज कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हमारे क्षेत्रीय व्यापार संघ जो स्टेशन से लेकर रंगबाड़ी तक एवं कुन्हाडी से लेकर डीसीएम चौराहे शिवपुरा तक सभी क्षेत्र में 160 संस्थाओं द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन एवं ग्राहकों के लिए सभी चौराहे एवं बाजारों में गर्मी से राहत दिलाने के लिए शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था को सुनिश्चित कर दिया गया है।

व्यापार महासंघ की सभी संस्थाओं द्वारा युद्ध स्तर पर इन व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए सभी व्यापारी अपने-अपने स्तर पर सहयोग व योगदान दे रहे हैं। साथ ही सभी व्यापार संघो के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा इस भीषण गर्मी में इन व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया की व्यापार उद्योग द्वारा जिस तत्परता के साथ एक सप्ताह के अंदर यह व्यवस्थाएं बनाई गई है, उसके लिए उन्होंने सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सबसे ज्यादा जरूरतमंद स्थानों पर भी व्यापार महासंघ की संस्थाओं द्वारा शीतल जल की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कर दी गई है, जिससे शहर के सभी प्रवेश द्वारों एवं बाहर से आने वाले राहगीरो को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा तब तक यह व्यवस्थाएं निरंतर जारी रहेगी

बालिता रोड व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष उत्तम शर्मा एवं महामन्त्री नवल जैन ने बताया कि उनकी समिति की ओर से कुन्हाडी बालिता रोड पर चार जगहों पर शीतल जल एवं शरबत की निरंतर व्यवस्था की जा रही है। पक्षियों हेतु परिंडे भी समिति की ओर से बांधे जा रहे हैं।

इस अवसर पर समिति के अमर लालवानी, दिनेश सिंघल, प्रतीक सैनी, शहाबुद्दीन, शैतान गुर्जर, जेपी अग्रवाल, पारस जोशी, मनीष जैन, दशरथ सिंह ,ओम प्रकाश अग्रवाल जय लालवानी अनिल सिंह राकेश मेवाड़ा, सुरेश मेघवाल, अक्कू पुरी व अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविंदर सिंह ने बताया की माणक भवन कोटडी गोवर्धनपुरा रोड पर दिनांक 1 जून से शीतल जल एवं शरबत का वितरण किया जाएगा जिसका शुभारम्भ कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा किया जाएगा।