कोटा मंडल होकर जाने वाली नौ जोड़ी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा 

0
42

कोटा। कोटा मंडल होकर जाने वाली नौ जोड़ी गाड़ियों में रेल प्रशासन ने 1 जून से अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा मंडल से होकर जाने वाली 9 जोड़ी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है।

अतिरिक्त कोच लगाए जाने वाली गाड़ियां इस प्रकार है-

  • गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 6 जून से 27 जून तक एवं कोलकाता से 7 जून से 28 जून तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 2 जून से 30 जून तक एवं पुरी से 5 जून से 3 जून तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 3 जून से 24 जून तक एवं कोलकाता से 6 से 27 जून तक 1 सैकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 जून से 30 जून तक एवं खजुराहो से 3 जून से 2 जुलाई तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 2 जून से 1 जुलाई तक एवं भगत की कोठी से 3 जून से 2 जुलाई तक 3 द्वितीय शयनयान व 1 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार -उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 जून से 29 जून तक एवं शालीमार से 2 जून से 30 जून तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 जून से 7 जून एवं 12 जून से 30 जून तक तथा वाराणसी सिटी से 2 जून से 8 जून एवं 13 जून से 1 जुलाई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 जून से 7 जून एवं 12 जून से 30 जून तक तथा वाराणसी सिटी से 2 जून से 8 जून एवं 13 जून से 1 जुलाई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 जून से 7 जून एवं 12. जून से 30 जून तक तथा वाराणसी सिटी से 2 जून से 8 जून एवं 13 जून से 1 जुलाई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।