चेन्नई। Turmeric Price: आज हल्दी की कीमतों में गिरावट रही। हालांकि उत्पादक केन्द्रों पर स्टॉक कम होने के कारण मंडियों में आवक सीमित रह गई है। लेकिन उत्पादक केन्द्रों पर अधिक बिजाई के समाचार एवं वायदा बाजार में घटती कीमतों के कारण हाजिर बाजारों में हल्दी के भाव 200/300 रुपए प्रति क्विंटल मंदे के साथ बोले गए हैं।
वायदा बाजार में आज जून माह की हल्दी 1190 रुपए एवं अगस्त की 1226 रुपए मंदे के साथ बंद हुई है। सूत्रों का कहना है कि नई फसल जनवरी- 2025 में आने के कारण आगामी दिनों में हल्दी की कीमतों में फिर तेजी का दौर शुरू होगा।
वर्तमान में हाजिर में उठाव कम होने के साथ-साथ वायदा बाजार भी मंदे होने के कारण कीमतें मंडी बोली। सूत्रों का मानना है कि भाव गत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना होने के कारण हल्दी की बिजाई क्षेत्रफल 30/40 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
मेथी के भाव नरम: आज भी मेथी के भाव नरमी के साथ बोले गए। सूत्रों का कहना है कि बढ़े भावों पर स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली बिकवाली आने के कारण मेथी की कीमतों में गिरावट का दौर बना हुआ है
और विगत एक सप्ताह के दौरान कीमतों में 200/300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मेथी के भाव 800/1000 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ गए थे।मगर सूत्रों का मानना है कि बरसात शुरू होने के पश्चात की मेथी की खपत में वृद्धि होगी। और कीमतों में फिर से तेजी बनेगी। क्योंकि इस वर्ष देश में मेथी का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में कम रहा है। जिस कारण से आगामी दिनों में माल की आपूर्ति प्रभावित होगी। वर्तमान में निर्यातकों की लिवाली कम रह गई। साथ ही लोकल उठाव भी बढ़ी कीमतों पर प्रभावित हुआ है।