कोटा। New Perspective Camp: सन टू ह्युमन फाउंडेशन की ओर से कोटा में पहली बार आयोजित किये जा रहे निशुल्क नए दृष्टिकोण वाले शिविर में रोटरी क्लब पद्मिनी की सदस्य हिस्सा बनेंगी। इसी संदर्भ में फांउडेशन के सदस्य ने रोटरी पद्मिनी की महिलाओं का सेशन लेकर उन्हें शिविर की जानकारी दी। फाउंडेशन से जुड़े तारिणी और शून्य ने बताया कि शिविर रोड नं.1 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलन उत्सव वाटिका में 11 से 16 मई तक आयोजित किया जाएगा।
रोटरी क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल व सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि शुक्रवार को क्लब की महिलाओं को शिविर की जानकारी दी गई और महिलाओं में होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक ध्यान के सूत्रों को यदि समझ लिया जाए और उसे आचरण में लाया जाए तो तमाम प्रकार की व्याधियों से तो मुक्ति मिलती ही है। साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव से आनंदपूर्ण जीवन यात्रा शुरू हो जाती है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को वजन घटाने, डायबिटीज, बीपी, थायराइड, अस्थमा, अर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन आदि अनेकानेक बीमारियों को कम करने व दूर रखने के लिए यह शिविर कारगर है।

