पीपल पूर्णिमा पर बजेगी शहनाई, निशुल्क सामूहिक विवाह में 6 जोड़े बनेंगे हमसफर

0
53

कोटा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष पीपल पूर्णिमा 23 मई को श्री महर्षि दधीचि छात्रावास समिति कोटा के तत्वावधान में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महामंत्री निमेश पुरोहित ने बताया कि विवाह सम्मेलन की रूप रेखा तय करने एवं समाज के पदाधिकारियों से विचार विमर्श एवं विवाह समिति निर्माण हेतु दाधिच समाज के पदाधिकारी, महिला एवं युवा वर्ग की बैठक समाज के छात्रावास में समिति अध्यक्ष रविंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

अध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने बताया कि 23 मई को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियां बनाकर कार्यभार का विभाजन किया गया है। विवाह सम्मेलन के लिए 6 जोडों की स्वीकृति समिति को प्राप्त हो चुकी है। अभी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

यह समितियां बनी
महामंत्री निमेश पुरोहित ने बताया कि विवाह सम्मेलन हिन्दु रीति रिवाज के तहत सम्पन्न किया जाएगा। जहां वर निकासी, तोरण प्रक्रिया, वरमाला, अग्नि फेरे, पाणिग्रहण संस्कार तक कार्य विधिवत पण्डितों की उपस्थिति में मंत्रोचारण के साथ पूरा किया जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाज के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन, को सफल बनाने के लिए, पंजीयन समिति, स्वागत समिति, आवास समिति, क्रय एवं वित्तीय समिति, वितरण समिति, जल एवं भोजन समिति, मंगल कार्य समिति, सुरक्षा, पार्किंग आदि व्यवस्था के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

समाज बनेगा सहयोगी
नागेश दाधिच ने बताया कि समाज नवदंपतियों के नए जीवन की शुरुआत के लिए सहयोगी बनकर हाथ बढ़ाता है। उन्हें दैनिक जरूरत की कई वस्तुएं उपहार स्वरूप दी जाती हैं। समाज के आशीर्वाद के रूप में यह उपहार नवजोडो को सौपें जाते हैं। और उन्हें जीवन में एकदूसरे का हमेशा साथ निभाने का संकल्प दिलवाकर पाणिग्रहण संस्कार करवाया जाता है। नागेश दाधिच ने बताया कि सामूहिक विवाह में महिला मण्डल एवं युवाओं को जिम्मेदारी एवं कार्यों का वर्गीकरण कर दिया गया है।

बैठक में कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच, एडवोकेट परमेश्वर दयाल दाधीच, एडवोकेट रामेश्वर दयाल दाधीच, हनुमान बरुंधन, आचार्य पं. कौशल किशोर दाधीच, विष्णु दाधीच,लोकेश दाधीच, नागेश दाधीच, युवा मंडल अध्यक्ष कमल दाधीच, महिला मंडल अध्यक्षा स्मिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में दाधीच समाज के सदस्य उपस्थित रहे।