कोटा होकर जाने वाली मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन के रैक में परिवर्तन

0
30

कोटा। Mannargudi-Bhagat Ki Kothi Express: रेल प्रशासन ने कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 22674/22675 मन्नारगुडी-भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस के रैक में परिवर्तन किया है। यह गाड़ी अब पुराने आईसीएफ कोच के बजाय आधुनिक एलएचबी (लिक हाफमेन बुश) से संचालित होगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22674/22675 मन्नारगुडी-भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस में चल रहे वर्तमान आईसीएफ रैक को एलएचबी रैक में मन्नारगुडी से 29 अप्रैल एवं भगत की कोठी से 2 मई से परिवर्तन किया जा रहा है। आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी कोच की प्रति घंटा अधिक रफ़्तार, डिस्क ब्रेक सिस्टम एवं यात्री सीटों की अधिक संख्या इत्यादि अत्याधुनिक विशेषताएं है।

कोच कम्पोजीशन- अब इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर 09 कोच, वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, स्लीपर 07 कोच, सामान्य श्रेणी 02 कोच तथा 02 पावरकार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे।