Extra Coach: बांद्रा-हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच की सुविधा

0
41

कोटा। Extra sleeper coach: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए बांद्रा-हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच अस्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में कोटा होकर प्रतिदिन जाने वाली गाड़ी संख्या 19019 / 19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल के मध्य चलने वाली गाड़ी में बांद्रा टर्मिनल से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एवं हरिद्वार से 2 अप्रैल से 1 मई तक दोनों दिशाओं में दो अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच अस्थायी रूप से बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिल सकेगी। इस अवधि में इस गाड़ी में विभिन्न प्रकार के कुल 20 के बजाय 22 कोच होंगें।