नई दिल्ली। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनले ने अनुमान लगाया है कि दिसंबर 2018 तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35700 का स्तर छू सकता है, जो कि बुधवार के बंद स्तर (33602.76) से छह फीसद ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म औद्योगिक, कॉरपोरेट बैंक, इंफ्रास्ट्रक्चर, विवेकाधीन खपत, घरेलू वस्तु और सॉफ्टवेयर स्टॉक को लेकर सकारात्मक है। निवेश बैंकिंग फर्म ने अपने हालिया नोट में कहा है कि समर्थित वैश्विक विकास दर, सुधरते पूंजीगत खर्चे एवं वित्तीय खर्चों और कंज्यूमर के उत्साहजनक रुझानों ने इसकी बेहतरी के संकेत दिए हैं।
साथ ही यह भी कहा है कि लिस्टेड कंपनियों की कमाई सात वर्ष में सबसे बेहतर स्थिति में है, फ्री कैश फ्लो बहुत मजबूत स्थिति में है। ऐसे में दुनियाभर के तमाम उभरते बाजारों में से भारतीय बाजार सबसे मजबूत होंगे। इस साल जून में ब्रोकरेज फर्म ने पूर्वानुमान लगाया था कि जून 2018 तक सेसेंक्स 34000 का स्तर छू सकता है।
साथ ही दिसंबर 2017 तक के लिए सेंसेक्स का 33000 के आंकड़ें का अनुमान लगाया था। 25 अक्टूबर, 2017 को सेंसेक्स ने पहली बार 33000 का आंकड़ा पार किया था और 33042 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, गोल्डमैन सैक ने निफ्टी के लिए दिसंबर 2018 तक 11,600 का लक्ष्य रखा है। इस साल घरेलू शेयर बाजार का बेंचमार्क बढ़ रहा है।