कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा जिले के 9 स्कूलों में 21 क्लास रूम और एक स्कूल में हॉल का निर्माण होगा। इसके लिए सीएसआर मद से 1 करोड़ 94 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है।
पंचायत समिति सुल्तानपुर के किशोरपुरा गांव स्थित राउमावि में 27.82 लाख रुपए की लागत से तीन कक्षा कक्ष, खैराबाद पंचायत समिति के कुकड़ाखान, न्यामतखेड़ी और रीछी स्थित राउप्रावि में 15-15 लाख रुपए की लागत से दो-दो कक्षा कक्ष बनेंगे।
लाडपुरा पंचायत समिति ग्राम ताथेड़ के राउमावि में 19.60 लाख की लागत से दो कक्षा कक्ष और प्रार्थना स्थल, मानसगांव स्थित राउमावि में 18 लाख रुपए की लागत से दो कक्षा कक्ष तथा ग्राम गंदीफली के राउमावि में 20 लाख रुपए की लागत से हॉल बनेगा।
सांगोद पंचायत समिति के झालरी गांव में राउमावि में 28 लाख रुपए की लागत से तीन कक्षा कक्ष, इटावा पंचायत समिति के ग्राम सनमानपुरा के राउमावि में 14.70 लाख रुपए की लागत से दो कक्षा कक्ष तथा नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र के चंद्रेसल गांव स्थित रामावि में 21.37 लाख रुपए की लागत से तीन कक्षा कक्ष बनेंगे।