मुंबई। उत्तर कोरिया द्वारा फिर से शक्तिशाली बलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए जाने के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच युद्ध की आशंका बढ़ने के बावजूद बंबई शेयर बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला।
सुबह 9:25 पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 60 अंक ऊपर चढ़कर 33,679 पर पहुंच गया तो निफ्टी 19 अंक की बढ़त के साथ 10389.65 पर था।
कोल इंडिया, एनटीपीसी, सिपला, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एसबीआई, और बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी दिखी। वहीं एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरवाट दर्ज की गई।
इससे पहले मंगलवार को बाजार में सुस्ती देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी की 8 दिनों की तेजी पर भी ब्रेक लग गया था। निफ्टी 10,370 के करीब बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स में 121 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबार में निफ्टी ने 10,355 तक गोता लगाया, जबकि सेंसेक्स 33,576 तक गिरा था।