नई दिल्ली। LIC Market Cap: LIC के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है जिससे कंपनी का मार्केट कैप 6.99 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मार्केट कैप में इस वृद्धि ने एलआईसी को भारत की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में स्थान दिया है।
मार्केट कैप में इस वृद्धि ने एलआईसी को भारत की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में स्थान दिया है। देश की मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और अब एलआईसी शामिल हैं। एलआईसी का बाजार पूंजीकरण पहली बार 7 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6.94 लाख करोड़ रुपये है।
बता दें कि बुधवार को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।
52 सप्ताह के नए हाई लेवल पर LIC का शेयर
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर की कीमत शुक्रवार सुबह के कारोबार में 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 52 सप्ताह के नए हाई लेवल पर पहुंच गई।
तेजी की वजह
एलआईसी के शेयर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कंपनी के प्रदर्शन के बारे में पीएम मोदी की सकारात्मक टिप्पणियों के कारण एलआईसी का मार्केट कैप गुरुवार को पहली बार 7 ट्रिलियन से अधिक हो गया। साथ ही कंपनी के तीसरी तिमाही के शानदार नतीजों ने भी उसके शेयरों में दम भरा है।
एलआईसी ने 17 मई, 2022 को अपनी लिस्टिंग के बाद से अपने निवेशकों को 28 प्रतिशत से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। LIC के शेयर की कीमत अब इसके IPO प्राइस बैंड 949 रुपये शेयर से 20 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। बीएसई पर शुक्रवार को एलआईसी का शेयर प्राइस 1175 रुपये के नए 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया।
एलआईसी का लाभ 49 प्रतिशत बढ़ा
पब्लिक सेक्टर की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 49 प्रतिशत बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये हो गया। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,334 करोड़ रुपये रहा था।
एलआईसी कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी। LIC की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी।