जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का गदवाल स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव

0
75

कोटा। Jaipur-Mysore Express: यात्रियों की सुविधा के लिए वाया कोटा गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का तेलंगाना राज्य के गदवाल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर एक दिशा में छः माह के लिए एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस जयपुर से सोमवार एवं बुधवार शाम 19:35 बजे प्रस्थान कर कोटा होते हुए गदवाल स्टेशन पर तीसरे दिन रात 02:59 बजे आगमन कर सुबह 03:00 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर एक दिशा में छह माह के लिए दिया गया है।