राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा पर दी बड़ी अपडेट, जानें कब होगी

0
71

नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के संबंध में बड़ी अपडेट दी है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (Board of Secondary Education Rajasthan, RBSE) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि सभी छात्र-छात्राओं अपनी परीक्षा के प्रति केंद्रित रहें।

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जल्दी कराई जा सकती हैं। बोर्ड की ओर से किया गया यह पोस्ट छात्र-छात्राएं देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने इसके पहले एक अन्य सूचना जारी करके कहा था कि आरबीएसई कक्षा 10, 12 की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी और 10 अप्रैल, 2024 से आयोजित की जाएंगी।

इसके बाद से ही परीक्षार्थी टाइमटेबल की राह देख रहे हैं, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। इसी बीच बोर्ड की ओर से यह अपडेट शेयर की गई है। बता दें कि आरबीएसई कक्षा 10, 12 परीक्षाएं 2024 राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आरबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगी।

डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • राजस्थान बोर्ड डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद, कक्षा 10 और 12 आरबीएसई टाइम टेबल 2024 होमपेज के दाईं ओर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
    अब आरबीएसई 10वीं या 12वीं टाइम टेबल 2024 पीडीएफ डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब कक्षा 10वीं, 12वीं आरबीएसई टाइम टेबल 2024 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
    अब आगे के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।