कोटा-इंदौर एक्सप्रेस के आंशिक निरस्त फेरे आज से हुए बहाल

0
50

कोटा। Kota-Indore Express: रेल प्रशासन ने कोटा-इंदौर एक्सप्रेस के आंशिक निरस्त फेरे 29 दिसम्बर से बहाल कर दिए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रतलाम मंडल के बरलाई-मंगलिया गांव-लक्ष्मीबाई नगर यार्ड में लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते कोटा-इंदौर-कोटा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को दोनों दिशाओ में 30 दिसम्बर तक मक्सी से इंदौर के बीच आंशिक निरस्त किया गया था।

उन्होंने बताया कि यह कार्य 28 दिसम्बर को पूर्ण कर लिए जाने के कारण अब 29 दिसम्बर से गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में कोटा-इंदौर के मध्य नियमित रूप से चलेगी।