नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने बुधवार को चीन में हुए इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नए स्मार्टफोन के तौर पर iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया है। यह दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे से मिलते जुलते हैं।
इनमें दमदार डिस्प्ले, पावरफुल कैमरे के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बस इनके अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और प्रोसेसर में आपको अंतर देखने को मिलेगा। कितनी है कीमत और क्या है अलग-अलग मॉडल में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
स्पेसिफिकेशन: iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro दोनों ही स्मार्टफोन 1.5K रिजॉल्यूशन और 6.78 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है और दोनों में ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। बेहतर व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें iQOO Q1 डेडिकेटेड चिप भी है। डिजाइन के लिहाज से, iQOO Neo 9 डुओ में एक फ्लैट फ्रेम और बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग लगे हैं।
फीचर्स: फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, वाईफाई-7 और बहुत कुछ शामिल हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन ओरिजिनओएस 4 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करते हैं।
कैमरा सेटअप:दोनों के कैमरा लेंस में अंतर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, iQOO Neo 9 सीरीज के दोनों फोन में 50 मेगापिक्सेल OIS-इनेबल सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा है जो Vivo X100 में भी मिलता है। बस स्टैंडर्ड में 8 मेगापिक्सेल और प्रो वेरिएंट 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। दोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
प्रोसेसर : iQOO Neo 9 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जबकि Neo 9 Pro डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है। दोनों फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज से लैस हैं। गेमिंक के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए, फोन में 6K VC लिक्विड कूलिंग 3D हीट डिसिपेशन सिस्टम भी मौजूद है।
फास्ट चार्जिंग: iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro में दोनों में ही 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5160mAh की बैटरी है।
वेरिएंटवाइज कीमत
iQOO Neo 9 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 27 हजार रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30 हजार रुपये), 16GB+ 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 34 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38 हजार रुपये) है। iQOO Neo 9 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 36 हजार रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 39 हजार रुपये) है जबकि इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 43 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 48 हजार रुपये) है। iQOO Neo 9 और 9 Pro को रेड एंड व्हाइट सोल (डुअल-टोन लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल), नॉटिकल ब्लू और फाइटिंग ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है।