दुनिया के सबसे बड़े कारोबार हब सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन कल पीएम मोदी करेंगे

0
51

मुंबई। Surat Diamond Bourse: दुनिया के सबसे बड़े कारोबार हब सूरत डायमंड बोर्स (SDB) की शुरुआत होने वाली है। इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी रविवार को करने वाले हैं। SDB की शुरुआत के साथ आशंका जताई जा रही है कि मुंबई का हीरा कारोबार सूरत पलायन कर जाएगा।

क्योंकि हीरा कारोबार में गुजरात के कारोबारियों का एकाधिकार माना जाता है। हालांकि मुंबई के हीरा कारोबारी इस आशंका को निराधार बताते हैं। उनका दावा है कि SDB से सूरत में फैला हीरा कारोबार एक छत के नीचे आएगा और इससे कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन मुंबई के कारोबार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि सूरत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है।

रत्न राजधानी के रुप में अपनी पहचान बना चुका सूरत में सूरत डायमंड बोर्स से कारोबार की शुरुआत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मुंबई से भी लगभग सभी बड़े कारोबारी इस पल के गवाह बनने के लिए सूरत पहुंच रहे हैं। लगभग सभी बड़े कारोबारियों को एसडीबी ने आमंत्रित किया है।

एसडीबी की चकाचौंध और सुविधाओं को देखने की उत्सुकता कारोबारियों के साथ राजनेताओं में भी है। दरअसल मुंबई के कारोबारी और सत्ता के गलियारों में इस समय इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सूरत डायमंड बोर्स में काम शुरु होने से मुंबई का हीरा कारोबार सूरत पलायन कर जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह दशहरा के दिन मुंबई के करीब 1200 हीरा कारोबारियों ने सूरत डायमंड बोर्स में अपने दफ्तरों की पूजा की है। माना जा रहा है कि अब ये कारोबारी वहीं से काम शुरु करेंगे।

अमेरिका के पेंटागन से भी विशाल है SDB
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन को पीछे छोड़कर भारत में अब दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन होगा। 80 वर्षों तक, पेंटागन दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत थी। लेकिन, यह उपाधि अब गुजरात के सूरत में निर्मित इमारत ने ले ली है, जिसमें हीरा व्यापार केंद्र होगा।

सूरत को विश्व की रत्न राजधानी के रूप में जाना जाता है, जहां दुनिया के 90 फीसदी हीरे तराशे जाते हैं। नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स में 65,000 से अधिक हीरा पेशेवर एक साथ काम कर सकेंगें। करीब 32 अरब रुपये की लागत से तैयार हुए सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज में 15 मंजिला 9 इमारतें 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है, ये सभी एक सेंट्रल स्‍पाइन से जुड़ी हुई हैं। विशाल परिसर का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फ्लोर स्‍पेस शामिल है।

उद्घाटन से पहले खड़ा हुआ विवाद
सूरत डायमंड बोर्स शुरू होने से पहले ही विवादो में आ गया है। हीरा बोर्स के प्रशासकों ने निर्माण के लिए 538 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। इस मामले में अब सूरत की जिला अदालत ने हीरा बोर्स के प्रशासकों को 100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया है।

एसडीबी की निर्माता पीएससी लिमिटेड कंपनी पैसों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए अदातल से न्याय की गुहार लगाई है। कंपनी ने 538 करोड़ रुपये के केस दर्ज होने की तारीख तक ब्याज सहित कुल 631 करोड़ रुपये का दावा किया है।

एसडीबी का निर्माण करने वाली कंपनी के आरोप पर एसडीबी समिति के कन्वीनर लालजी पटेल ने कहा है कि डायमंड बोर्स का निर्माण पीएससी कंपनी को दिया गया था।

पटेल ने कहा कि कानूनी तौर पर देने योग्य एक भी रुपया बकाया नहीं है। उनके कानूनी तौर पर प्राप्त सर्टिफिकेट बिल के सामने 98 फीसदी पैसों का भुगतान हो चुका है। थोड़ा काम बाकी है, उसका 2 प्रतिशत राशि सर्टिफाइड होने के बाद हीरा बोर्स उनका भुगतान कर देगी। अब पीएससी कंपनी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज की है तो उसका जवाब हमारे लीगल टीम द्वारा दिया जाएगा।

मुंबई-सूरत में बीच लड़ाई
महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के सूरत शहर के बीच हीरा उद्योग को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरु से रही है। हीरा उद्योग में गुजराती कारोबारियों का दबदबा है। सूरत में अलग अलग मंडियों में हीरा कारोबार फैला है जो सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं था लेकिन सूरत डायमंड बोर्स की शुरुआत से कारोबार एक छत के नीचे आ जाएंगे, मुंबई की अपेक्षा सूरत सस्ता भी है।

इसके अलावा सूरत डायमंड बोर्स मुंबई से आने वाले कारोबारियों को कार्यालत खोलने के लिए खास छूट भी दी । एसडीबी समिति के सदस्य दिनेश नावडिया कहते हैं कि हीरा के तराशने का काम भले ही सूरत में होता है लेकिन वैश्विक बाजार के लिए उन्हे व्यापार मुंबई करना पड़ता है लेकिन सूरत डायमंड बोर्स में काम शुरु हो जाने के बाद कारोबार सूरत से ही काम करना पसंद करेंगे। सूरत में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरु हो जाएगी।

मुंबई का हीरा कारोबार सूरत स्थानांतरित होने के सवाल पर भारत डायमंड बोर्स (BDB) के अध्यक्ष अनूप मेहता कहते हैं कि बीडीबी दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कारोबार का हब है। एडीबी में काम शुरु होने से सूरत के कारोबारियों को सहुलियत मिलेगी इससे देश में हीरा कारोबार विस्तार होगा लेकिन मुंबई के हीरा कारोबार में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यह महज अफवाह कि बीडीबी से कार्यालय खाली हो रहे हैं। हमारे सभी कार्यालय पहले की तरह काम कर रहे हैं। एसडीबी के उद्धाटन में बहुत से कारोबारी सूरत जाएंगे, हम भी जाने वाले हैं। इसका कारोबार से कोई असर नहीं पड़ने वाला है।