Red Chilli: गुंटूर मंडी में नई लालमिर्च की आवक शुरू, कीमतों में मंदा रहने के अनुमान

0
60

नई दिल्ली। Red Chilli: वर्तमान में आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में नई लालमिर्च की छिटपुट आवक शुरू हो चुकी है। आवक का दबाव जनवरी माह में बनेगा जिस कारण अभी कीमतों में मंदा रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। बशर्ते आगामी दिनों में मौसम फसल के अनुकूल रहे।

वर्तमान में लालमिर्च में निर्यात एवं लोकल मांग कम होने के कारण कीमतों में नरमी बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि चालू सीजन के दौरान उत्पादन गत वर्ष की तुलना में अधिक होने के कारण बाजार में धारणा मंदे की है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते आंध्र प्रदेश में ज़ोरदार बारिश हो रही है। जिस कारण क्वालिटी प्रभावित होने की आशंका है। सूत्रों का कहना है कि अगर बारिश लम्बी चलती है तो फसल को नुकसान हो सकता है।

अगर तूफान गुजरने के पश्चात मौसम साफ हो जाता है तो फसल को नुकसान नहीं होगा। चालू सीजन के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में लालमिर्च की बिजाई अधिक क्षेत्रफल पर की गई थी।