नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 की आंसर की इस सप्ताह जारी हो सकती है। जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in देखते रहिए।
का आयोजन 26 नवंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
एग्जाम का आयोजन इस वर्ष इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ की ओर से किया गया था। इस वर्ष इस एग्जाम में 3.28 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 2.88 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे। इन सभी अभ्यर्थियों को अब आंसर की जारी होने का इंतजार है जो इस सप्ताह में खत्म हो सकता है।
आंसर की ऑनलाइन माध्यम से आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया जायेगा। उत्तर कुंजी जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी जाएगी।
ऐसे करें डाउनलोड
- आईआईएम कैट 2023 आंसर की जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।