कोटा। Fixed Deposit Interest Rates Increased: बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों और आम जनता के लिए 2 करोड़ रुपये एवं अधिक से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम तक की राशि पर 46 दिनों से 1 वर्ष की परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है, जो 1 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।
बैंक ऑफ़ इंडिया इंडस्ट्रियल एरिया शाखा कोटा के मुख्य प्रबंधक अरविन्द मंगल ने बताया कि बैंक ने छोटी अवधि के लिए अपनी सावधि जमा दरों में वृद्धि की है। 46 दिन से 90 दिन की अवधि के लिए 5.25%, 91 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए 6.00%, 180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए 6.25%, 211 दिन से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.50% और 1 वर्ष की अवधि के लिए 7.25% प्रति वर्ष तक कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज की वर्तमान दरें प्रतिस्पर्धी हैं, जो एचएनआई, लघु एवं मध्यम कॉर्पोरेट, एनआरआई एवं स्व-रोज़गार में लगे पेशेवरों द्वारा निवेश पर बहुत आकर्षक ब्याज प्रदान करती हैं।
उन्होंने बताया कि 1 नवंबर, 23 से लागू करते हुए बैंक पहले से ही 2 साल की अवधि वाली 2 करोड़ रुपये से कम राशि की सभी जमाराशियों पर दरें बढ़ा चुका है। यहां, बैंक 2 साल की अवधि के लिए सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.90%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और अन्य को 7.25% तक की उच्चतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। संशोधित ब्याज दरें घरेलू, एनआरओ और एनआरई मियादी जमाराशियों पर लागू हैं।