कोटा। 22 trains canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जाने से पहले यह यह जरूर पढ़ लें।मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कोटा मंडल होकर जाने वाली 22 गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान कोटा मंडल होकर जाने वाली 22 रेलगाड़ियां निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 04793 मथुरा-सवाई माधोपुर सवारी गाड़ी दिनांक 27.11.2023 से 05.02.2024 तक।
- गाड़ी संख्या 04794 सवाई माधोपुर-मथुरा सवारी गाड़ी दिनांक 28.11.2023 से 06.02.2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09279 बयाना-मथुरा एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2024 से 05.02.2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09280 मथुरा-बयाना एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2024 से 05.02.2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09277 बयाना-यमुना ब्रिज आगरा एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2024 से 05.02.2024 तक।
- गाड़ी संख्या 09278 यमुना ब्रिज आगरा-बयाना एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2024 से 05.02.2024 तक।
- गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 27, 28 नवम्बर, 27 दिसम्बर, 01, 03 जनवरी, 09 से 31 जनवरी एवं 01 से 05 फरवरी,2024 तक।
- गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 27, 28 नवम्बर, 27 दिसम्बर, 01, 03 जनवरी, 09 से 31 जनवरी एवं 01 से 05 फरवरी,2024 तक।
- गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 13, 20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को।
- गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 14, 21, 28 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को।
- गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस दिनांक 10,17, 24 एवं 31 जनवरी 2024 को।
- गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 11,18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 को।
- गाड़ी संख्या 12401 कोटा-देहरादून एक्सप्रेस दिनांक 09 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 12402 देहरादून-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 08 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 01 दिसम्बर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दिनांक 01 दिसम्बर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 05423 काशगंज-भरतपुर एक्सप्रेस दिनांक 22 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 05424 भरतपुर-काशगंज एक्सप्रेस दिनांक 23 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 01901 ईदगाह आगरा-भरतपुर एक्सप्रेस दिनांक 11 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 01902 भरतपुर-ईदगाह आगरा एक्सप्रेस दिनांक 11 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 01907 ईदगाह आगरा-भरतपुर एक्सप्रेस दिनांक 11 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक।
- गाड़ी संख्या 01908 भरतपुर-ईदगाह आगरा एक्सप्रेस दिनांक 11 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा, एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारम्भ करें।
कोटा-पटना एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक (7 दिन) पतरंगा-रज़गाँव-रूदौली खण्ड पर नानइंटरलाकिंग कार्य किया जाने के कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस कार्य अवधि में कुछ ट्रिप लखनऊ-वाराणसी के मध्य परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 3 ट्रिप 3, 7 एवं 8 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद होकर जायेगी।