Kota Mandi: आवक की कमी से कोटा मंडी में लहसुन 2000 रुपये उछलकर 26,500 रु. बिका

0
60

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को लिवाली कमजोर रहने से सोयाबीन और धान 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। आवक की कमी से धनिया 250, लहसुन 2000 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार आवक की कमी और देसावरी मांग से लहसुन 2000 रुपये उछल कर 26,500 रुपये बिका। ज्ञातव्य है कि हमारे चैनल LEN DEN NEWS ने 15 दिन पहले ही लहसुन के भाव 25 हजार से 3000 रुपये प्रति क्विंटल बिकने की संभावना जताई थी। वह बात अब सही साबित हो गई है। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब दो लाख कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 3000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे- 

गेहूं लस्टर 2500 से 2525, गेहूं एवरेज 2550 से 2650, गेहूं बेस्ट 2600 से 2801 मक्का लाल नई 1800 से 2100, देशी लाल बेस्ट 2200 से 2300, मक्का सफेद 2200 से 2500, जौ 1600 से 1900, बाजरा नया 1900 से 2150, ज्वार शंकर 2300 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल। धान (1509) 3400 से 3750 धान सुगन्धा 2500 से 3200 धान (1718) 3800 से 4300 धान पूसा (DP) 3400 से 4450 रुपये प्रति क्विंटल।

चना देशी बेस्ट 5600 से 5800, चना मौसमी 5500 से 6000, चना पेप्सी 5000 से 6000, उड़द नया 5800 से 9101, मूंग नया 6000 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल। तिल्ली 12000 से 15500, सोयाबीन 4500 से 4951, सरसों 5000 से 5620, अलसी 4300 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेन डेमेज 5400 से 6700 धनिया बादामी 6500 से 7200 धनिया ईगल 6600 से 7700 धनिया रंगदार 7700 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 7000 से 26500, ग्वार 4500 से 5200, मैथी 5500 से 6000, कलौंजी 14000 से 16000 रुपये प्रति क्विंटल।