SIM Card Lock: अपना सिम कार्ड लॉक कैसे करें, इन आसान ट्रिक को फॉलो करें

0
110

नई दिल्ली। स्मार्टफोन पर लॉक सेटअप करने की तरह ही आप सिम कार्ड को भी लॉक कर सकते हैं। अगर आप इस फीचर को इनेबल कर देते हैं तो सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। कोई दूसरा यूजर बिना आपकी ओर से सेट किए गए पिन को एंटर किए सिम का इस्तेमाल नहीं शुरू कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज में आसानी से इनेबल किया जा सकता है।

एंड्रॉयड फोन में ऐसे लॉक करें सिम

  1. सबसे पहले आपको सेटिंग्स ओपेन करनी होंगी और फिर सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाना होगा।
  2. यहां आपको सबसे नीचे स्क्रॉल करने के बाद More Settings पर टैप करना होगा।
  3. इसके बाद SIM card lock का चुनाव करने के बाद पिन सेटअप करना होगा।
  4. पहली बार आपको डिफॉल्ट पिन एंटर करना होगा और फिर नए पिन के साथ सिम कार्ड लॉक करने का विकल्प मिलेगा।

अलग-अलग टेलिकॉम ऑपरेटर्स के डिफॉल्ट पिन अलग-अलग होते हैं। नए पिन के साथ सिम कार्ड लॉक करने के बाद बिना यह पिन एंटर किए सिम कार्ड का इस्तेमाल शुरू नहीं किया जा सकेगा।

iOS डिवाइस में ऐसे लॉक करें सिम

  1. अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं और यहां Mobile Data पर टैप करने के बाद SIM PIN विकल्प का चुनाव करें।
  2. इसके बाद पहली बार डिफॉल्ट पिन एंटर करते हुए इस विकल्प का इस्तेमाल करना शुरू करें।
  3. अब आपको Change PIN विकल्प पर टैप करने के बाद अपना नया सिम एंटर करना होगा और इसके साथ सिम कार्ड लॉक हो जाएगा।
  4. बिना यह पिन एंटर किए सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। फोन रीस्टार्ट करने पर आपसे यह पिन पूछा जाएगा।

ध्यान रहे, अगर सिम कार्ड के लिए तीन बार गलत पिन एंटर किया जाता है तो यह अपने आप ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद सिम को अनब्लॉक करने के लिए ऑपरेटर की मदद लेनी होगी।