तेजड़ियों का समर्थन मिलने से रामगंज मंडी में धनिया 250 रुपये उछला

0
104

रामगंज मंडी। दीपावली के अवकाश के बाद गुरुवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी मंडी में गणपति मंदिर में परम्परागत पूजन के बाद धनिया के मुहूर्त के सौदों के साथ ही कारोबार शुरू हुआ।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार मुहर्त में धनिया के भाव 200 से 250 रुपये की तेजी में खुले थे, जो चालू ऑक्शन के दौरान कहीं 200 तो कहीं 300 रुपये की तेजी पर भी बिकते दिखाई दिए। नीलामी के अंत मे बाजार 200 से 250 रुपये की तेजी पर बंद हुए। लेवाली आज बन्द बाजार की तुलना में अच्छी व पावरफुल दिखाई दी।

पिछले हफ्ते दीपावली पूर्व कमोडिटी बाजार में धनिया में आई तेजी व तीन-चार दिनों में त्योहारी मुहर्त के कारण अच्छी पूछपरख से बाजार में तेजी का वातावरण बना है। आगामी फसलों में बिजाई की कमी की खबरों ने व्यापारिक मनोवृति को बदला है।

मंडी में धनिया की करीब आठ हजार बोरी आवक हुई। धनिया की विभिन्न किस्मो के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे- ब्लेक रेन टच 6100 से 6400 रुपये, बादामी 6500 से 7000 रुपये, ईगल 7100 से 7500 रुपये, स्कुटर 7700 से 8000 रुपये, रंगदार 8400 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।