कोटा। Rajasthani Kavi Sammelan: राष्ट्रीय मेला दशहरा में सोमवार को मायड़ भाषा की गूंज सुनाई देगी। मेला अधिकारी अनुराग भार्गव तथा अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि मेले में शाम 8 बजे से विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में दुर्गादान सिंह गौड़, अंबिकादत्त चतुर्वेदी, मुकुट मणिराज, विश्वामित्र दाधीच, बाबू बंजारा, कैलाश मंडेला सीकर, देवीलाल महिया बीकानेर, कैलाश कविया सीकर, राजकुमार बादल जहाजपुर, छैलू चारण लूणकरणसर, दामोदर दाधीच किशनगढ़, रामनारायण हलधर, अखिलेश अखिल सुलतानपुर, गोविंद हांकला, विष्णु विश्वास अंता, दुर्गाशंकर धांसू बारां, मंदाकिनी मधु, चंदा पाराशर भीलवाड़ा, अंदाज हाड़ौती करवर, रमेश चंद सेन सीसवाली, मुरलीधर गौड, नहुष व्यास, कुसुम जोशी मुंबई, मनीषा आर्य बीकानेर, गोरस प्रचंड, सपना सोनी दौसा, निशा मुनि गौड़, भूपेंद्र राठौर, मनदीप सिंह रामगंजमंडी, महावीर जंगम चेचट, आदित्य जैन, श्याम सरीला, रामकरण प्रभाती, राजेंद्र पंवार काव्य पाठ करेंगे।