गहलोत को झटका, धारीवाल समेत 3 वफादारों के नाम पहली लिस्ट में गायब

0
76

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
Rajasthan Assembly Election : कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। इस सूची से अशोक गहलोत के 3 वफादार शांति धारीवाल, महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नाम गायब हैं।

इस सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं। उम्मीदवारों की सीमित संख्या को देखकर पता चलता है कि पार्टी सीएम अशोक गहलोत के वफादारों की कुछ सीटों पर पुनर्विचार कर रही है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि यह केवल युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए सावधानीपूर्वक उठाया गया कदम है। छोटी लिस्ट से पार्टी नेताओं में हैरानी के साथ नाराजगी भी देखी गई।

सूची में 29 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं, जिनमें अशोक गहलोत (उनके पारंपरिक गढ़ जोधपुर की सरदारपुरा सीट), सचिन पायलट (टोंक), सीपी जोशी, गोविंद डोटासरा और हरीश चौधरी जैसे निश्चित नाम शामिल हैं।

एक पदाधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार ज्यादातर विभिन्न जातियों से 40 से 50 वर्ष की आयु के नेता हैं, और पहली सूची मिश्रण युवाओं और महिलाओं को आकर्षित करने के लिए तैयार की गई है। बता दें कि, राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, महत्वपूर्ण बात यह है कि सूची से वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नाम गायब हैं। ये तीनों पिछले सितंबर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के कारण सवालों के घेरे में आ गए थे।

प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एआईसीसी सचिव पद से जुड़े धीरज गुर्जर की उम्मीदवारी भी लंबित है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि वह निर्वाचन क्षेत्र बदलना चाह रहे हों।

बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री गहलोत अपने तीनों वफादारों को टिकट दिलाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं, लेकिन सीएलपी बैठक में शामिल नहीं होने के चलते कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में उनके कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने अभी इन्हें टिकट देने पर कोई फैसला नहीं लिया है।

सबसे अधिक खास बात यह है कि 2018 में चुनाव हारने वाले तीन लोगों – मालवीय नगर (जयपुर) से अर्चना शर्मा, सांगानेर (जयपुर) से पुष्पेंद्र भारद्वाज, और मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) से विवेक धाकड़ को भी टिकट दिया गया है।

इस बार नाथद्वारा में स्पीकर सीपी जोशी का मुकाबला एक नौसिखिया राजनेता और पूर्व उदयपुर राजघराने के विश्वराज सिंह मेवाड़ से होगा, जो इस सप्ताह ही भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं, लक्ष्मणगढ़ में लड़ाई दिलचस्प है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार सुभाष महरिया से है। यहां एक और दिलचस्प मुकाबला सवाई माधोपुर में होगा, जहां भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का मुकाबला युवा कांग्रेस विधायक दानिश अबरार से है।