राजस्थानी लोक नृत्य की बिखरेगी छटा
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय मेला दशहरा 2023 में चल रही रामलीला के तहत गुरुवार को राजसी ठाठबाट के साथ श्रीराम बारात मल्टीपरपज स्कूल से निकाली जाएगी। मेला अधिकारी अनुराग भार्गव तथा सहायक मेलाधिकारी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि राम बारात की शोभायात्रा शाम 5 बजे सूरज पोल गेट से प्रारंभ होगी। जहाँ से कैथूनीपोल होते हुए टिपटा, गढ़ पैलेस, किशोरपुरा से दशहरा मैदान पहुंचेगी।
राम बारात में सैनिकों की टुकड़ी राजसी वेशभूषा पहने हाथों में भाले लेकर और सिर पर राजशाही पगड़ी धारण करके चलती हुई नजर आएगी। इनमें 31 सैनिक घोड़े पर सवार होकर चलेंगे। वहीं 60 पैदल सैनिक भाला लेकर चलेंगे। उनके आगे 20 सेवक हाथ में सूर्य ध्वज लिए चलेंगे। राम बारात में 40 महिला- पुरुषों का समूह घूमर नृत्य करता राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरता चलेगा।
प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में 15 सजीव झांकियां सामाजिक संदेश देते हुए चलेगी। वहीं 5 घोड़ा बग्घी, 2 हाथी, 15 ऊँट, 2 ऊँटगाड़ी होंगी। उन्होंने बताया कि 20 कलाकारों के 2 दल कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। झालावाड़ के प्रसिद्ध बिन्दौरी नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
विभिन्न प्रदेशों की लोक कला को प्रस्तुत करते 30 कलाकारों के दो दल भी साथ रहेंगे। साथ ही, 50 लोक कलाकार कजरी नृत्य, घूमर से राजस्थानी आभा बिखेरेंगे। इसके अलावा 2 डांडिया मंडलियां, नगाड़े, ढोल ताशे, 7 बैंड भी मौजूद रहेंगे। राजसी वैभव और सैन्य दलबल का परिचय कराता पुलिस बैंड होगा। मशक बैंड भी मधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए चलेगा।