गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 314 अंक उछलकर 66480 के पार, निफ्टी 19816 पर

0
78

मुंबई। Stock Market Opened: वैश्विक बाजारों में तेजी को देखते हुए एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों की अगुवाई में मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 314 अंक या 0.47% बढ़कर 66,481 पर कारोबार करता दिखा।

वहीं एनएसई निफ्टी 84 अंकों (0.43%) की बढ़त के साथ 19,816 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स की कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक बढ़त के साथ खुले, जबकि एचयूएल, एलएंडटी और टीसीएस गिरावट के साथ खुले।