अग्रसेन जयंती समारोह आज, शोभायात्रा सहित शहर भर में होंगे कई आयोजन

0
73

कोटा। अग्रसेन जयंती शहर में रविवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन चौराहे को विद्युत् रोशनी और पुष्पों से सजाया गया है। अग्रवाल समाज की महिलाओं ने घरों के बाहर रंगोली सजाई और दीपदान किया। वहीं घरों पर पताकाएं बदली गई।

रविवार को शहरभर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से विशेष आयोजन होंगे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में शोभायात्रा व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। संयोजक संजय गोयल व सुरेश अग्रवाल ने बताया कि गीता भवन से दोपहर 2 बजे महाराजा की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो सब्जीमंडी, अग्रसेन बाजार, रामपुरा, खाई रोड़, अग्रसेन सर्किल होते हुए स्टेडियम पर सम्पन्न होगी।

सर्किल पर महाराजा अग्रसेन का पूजन व आरती होगी। शोभायात्रा में मधुर स्वर लहरियां बिखेरते बैंड, घुड़सवार और ड्रेस कोड में महिला पुरुष मौजूद रहेंगे। शोभायात्रा में समाज की 40 इकाइयां शामिल होंगी। स्टडी स्टेडियम में समाज के भामाशाहों और प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन चांदी की पालकी में विराज कर शोभायात्रा में शामिल होंगे। छप्पन भोग, माता माधवी, श्याम बाबा की झांकी समेत राम मंदिर व लाल किले की झांकियां भी देशभक्ति व सामाजिक संदेश को प्रदर्शित करती नजर आएगी। महाराजा अग्रसेन के रथ को महिलाएं रस्से से रथ खींचते हुए नगर भ्रमण कराएंगी।

उन्होंने कहा महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में द्वार आरती करने पर माता महालक्ष्मी का पुष्प आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया जाएगा। जिसको वर्ष भर आपके भण्डार ग्रह में रखने पर भण्डार धनधान्य से भरपूर रहेंगे।

अग्रसेन जयंती की तैयारियों में हेमराज जिन्दल, सुमित जैन, लोकेश गुप्ता, मुख्य संयोजक मोहनलाल अग्रवाल, परमानंद गर्ग, सुरेश अग्रवाल, राजेंद्र जैन, मोहित अग्रवाल, संजय गोयल, सन्तोष गुप्ता, उमा सिंघल समेत अन्य पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

इधर भी होंगे आयोजन

  1. अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा स्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व महामंत्री महामंत्री गजानन्द सिंघल ने बताया कि सुबह 10 बजे महाराजा श्री अग्रसेन का 101 किलो दूध से अभिषेक, पूजन व 101 दीपक आरती की जाएगी। केक भी काटा जाएगा।
  2. अग्रवाल वैष्णव मोमियान पंचायत महिला मंडल की ओर से सुबह 9 बजे बृजगोपाल जी मंदिर में महाराजा अग्रसेन का पूजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।