कोटा नागरिक सहकारी बैंक में बोम और सहवरित बोर्ड सदस्यों का मनोनयन

0
99
फाइल फोटो

कोटा। Nomination of board members: बैंक के विकास एवं गतिविधियों को विस्तार देने के लिए विशेषज्ञ सदस्यों की नियुक्त कोटा नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड कोटा में की गई है। बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के निर्देशन पर तीन सहवरित संचालकों एवं बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट सदस्यों में आठ सदस्यों को मनोनीत किया गया है।

अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, वित्त विभाग, सामाजिक जन प्रतिनिधियों को बोम (Board of management) व संचालक सदस्यों में मनोनीत किया गया है। बैंक प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला निर्देशानुसार बैंक के उपनियमानुसार तथा आरबीआई के परिपत्रानुसार बैंक के संचालक मण्डल में तीन सहवरित सदस्यों नवनीत जाजू चार्टर्ड एकाउटेन्ट, प्रेम भाटिया एवं अरुण भार्गव का मनोनयन किया गया है।

इसी क्रम में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में अध्यक्ष ओम माहेश्वरी, राजेश कृष्ण बिरला, नवनीत जाजू, नितिन विजयवर्गीय, सुरेन्द्र गोयल,राजेन्द्र कुमार जैन,महेशचन्द अजमेरा तथा भक्ति निगम को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।