आन्या फाउण्डेशन और विजन आईएएस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ परीक्षा का आयोजन
कोटा। Civil Services Exam: सिविल सेवा में चयनित होकर देश की सेवा का सपना पूरा करने के लिए रविवार को 476 प्रतिभागी संधान परीक्षा में सम्मिलित हुए। आन्या फाउंडेशन और विजन आईएएस के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाने की पहल के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया।
आन्या फाउंडेशन (Aanya Foundation) की संयोजक और वरिष्ठ सिविल सेवा अंजलि बिरला (Anjali Birla) ने बताया कि कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती में अनेक प्रतिभाशाली युवा हैं जो सिविल सेवा में चयन का सामर्थ्य रखते हैं। स्थानीय स्तर पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उन्हें सही दिशा नहीं मिल पाती। इस कमी को दूर करने के लिए आन्या फाउंडेशन और विजन आईएएस ने तीसरी बाद इस परीक्षा का आयोजन करवाया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को कोटा में मां भारती स्कूल, तलवंडी तथा स्वामी विवेकानंद नगर तथा नालंदा अकादमी में आयोजित परीक्षा में कुल 476 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित परीक्षा में इन्हें अंग्रेजी, हिन्दी, व्याकरण, सामान्य ज्ञान, गणित, इतिहास, रिजनिंग सहित विभिन्न प्रकार के 100 सवालों के जवाब देने थे।
परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब एक से दो सप्ताह में अगले चरण के लिए चयनित अभ्यर्थियों के नामों में की घोषणा की जाएगी। दूसरे चरण में उत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को फिर अनुभवी शिक्षकों और उत्कृष्ट कोर्सवेयर के जरिए सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।