अमृत स्टेशन योजना में होगा केशवरायपाटन स्टेशन का विकास

0
53
स्पीकर ओम बिरला झालावाड़–गंगानगर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंगानगर के लिए रवाना करते हुए।

झालावाड़–गंगानगर ट्रेन का स्पीकर बिरला ने प्रारंभ कराया ठहराव

कोटा। Jhalawar–Ganganagar train stoppage: केशवरायपाटन स्टेशन का रेलवे की अमृत स्टेशन योजना के तहत विकास करवाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के साथ यहां कई अन्य विकास कार्य होंगे। यह घोषणा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को झालावाड़–गंगानगर ट्रेन का केशोरायरायपाटन में ठहराव प्रारंभ करवाते हुए की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वयं झालावाड़–गंगानगर ट्रेन से कोटा से केशोरायपाटन पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्पीकर बिरला का जोरदार स्वागत किया। बिरला ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंगानगर के लिए रवाना किया।

इसके बाद स्टेशन पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि केशोरायराय पाटन हमारे आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है। केशोरायपाटन मंदिर के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां आने वाले लोगों को असुविधा न हो इस पर हमारा विशेष फोकस है।

अमृत योजना के तहत केशवराय पाटन स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म्स की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा ताकि यात्रियों को ट्रेन से उतरते या सवार होते समय कोई परेशानी ना हो। आमजन की यहां कई ट्रेनों के ठहराव की मांग है। कुछ ट्रेनों का ठहराव हमने प्रारंभ करवा दिया है। जल्द ही बाकी ट्रेन भी केशोरायपाटन स्टेशन पर ठहरने लगेंगी।

इस दौरान विधायक चंद्रकांता मेघवाल, स्पीकर बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष गौरव मलिक, महिला मोर्चा अध्यक्ष ईशा काहलिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी, एसटी मोर्चा अध्यक्ष महावीर मीणा, नंद प्रकाश खारवाल, महावीर जांगिड़, मनोज मलिक,राजेश सैनी, मुकेश शर्मा, चौथमल नामा, हरजीत केवट, भानु प्रकाश नामा, अशोक झा, अनीता अग्रवाल, श्याम मनोहर भगत आदि मौजूद रहे।