बूंदी, केशोरायपाटन, दीगोद व रामगंजमंडी स्टेशनों पर इन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

0
46

कोटा। यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेल मंत्रालय ने छह जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का कोटा मंडल के अलग-अलग स्टेशनों बून्दी, केशोराय पाटन, दीगोद एवं रामगंज मंडी पर छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव निश्चित किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस उदयपुर से 7 अक्टूबर 23 से 3 अप्रैल 24 तक बून्दी स्टेशन पर सुबह 04.48 बजे आगमन व 04.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर 23 से 6 अप्रैल 24 तक बून्दी स्टेशन पर रात 01.03 बजे आगमन व 01.05 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर सुपरफास्ट 6 अक्टूबर 23 से 2 अप्रैल 24 तक बून्दी स्टेशन पर 02.03 बजे आगमन व रात 02.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर सुपरफास्ट 7 अक्टूबर 23 से 3 अप्रैल 24 तक बून्दी स्टेशन पर रात 00.58 बजे आगमन व 01.00 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 5 अक्टूबर 23 से 1 अप्रैल 24 तक केशोराय पाटन स्टेशन पर शाम 17.33 बजे आगमन व 17.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस 8 अक्टूबर 23 से 4 अप्रैल 24 तक केशोराय पाटन स्टेशन पर सुबह 09.23 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 19813, कोटा-हिसार एक्सप्रेस 5 अक्टूबर 23 से 1 अप्रैल 24 तक केशोराय पाटन स्टेशन पर रात 23.57 बजे आगमन व 23.59 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19814, हिसार-कोटा एक्सप्रेस 7 अक्टूबर 23 से 3 अप्रैल 24 तक केशोराय पाटन स्टेशन पर सुबह 04.33 बजे आगमन व 04.35 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 19811, कोटा-इटावा एक्सप्रेस 6 अक्टूबर 23 से अप्रैल 24 तक दीगोद स्टेशन पर रात 00.27 बजे आगमन व 00.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19812, इटावा-कोटा रेलसेवा 6 अक्टूबर 23 से 2 अप्रैल 24 तक दीगोद स्टेशन पर सुबह 05.59 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 12973, इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस 8 अक्टूबर 2023 से 4 अप्रैल 20 24 तक रामगंज मंडी स्टेशन पर रात 02.43 बजे आगमन व 02.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12974, जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस 7 अक्टूबर 23 से 3 अप्रैल 24 तक रामगंज मंडी स्टेशन पर रात 01.23 बजे आगमन व 01.25 बजे प्रस्थान करेगी।