नई दिल्ली। WhatsApp account banned: व्हाट्सप्प (WhatsApp) ने 74 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। बता दें कि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडयरी गाइडलाइन्स और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के अनुसार, इन अकाउंट्स को नियमों के उल्लंघन के लिए बैन किया गया है।
इन अकाउंट्स को क्यों बैन किया गया है और इन पर किस तरह की एक्टिविटीज की जा रही थीं, ये हम आपको बताएंगे यहां। साथ ही ये भी बताएंगे कि WhatsApp पर अकाउंट की रिपोर्ट कैसे की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने 1 से 31 अगस्त के बीच 7,420,748 भारतीय खातों पर बैन लगाया है।
इनमें से 3,506,905 भारतीय अकाउंट्स पर बिना किसी रिपोर्ट के ही बैन लगाया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि WhatsApp ने नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाइंट्स की पहचान की और फिर इन पर कार्रवाई की। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म को 14,767 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से उसने 17 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई।
WhatsApp ने यह भी बताया कि इस तरह की शिकायतों से निपटने के लिए तीन स्टेप्स पर काम करता है। पहला रजिस्ट्रेशन, दूसरा मैसेजज और तीसरा नेगेटिव फीडबैक का रिस्पॉन्स। WhatsApp की टीम और ऑटोमेटेड सिस्टम इस तरह के मामलों को ट्रैक करते हैं और इनका विश्लेषण करते हैं जिससे कंपनी को नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स को पहचानने और उन्हें हटाने में मदद मिलती है।
WhatsApp पर स्कैम मैसेज कॉल से कैस बचें:
- फर्जी नौकरी सबसे पहला तरीका है। आजकल स्कैमर्स बहुत सारी फर्जी नौकरी बांट रहे हैं।
- अगर आपके पास भी किसी पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आता है तो आप उसे इग्नोर करें।
- अगर आपको कोई मैसेज या ईमेल के जरिए फ्री में आईफोन 15 देने का वादा करता है तो आपको इस तरह के मैसेजेज से सावधान रहना होगा।
- स्कैमर्स कई ऐसी ऐप्स भी उपलब्ध कराते हैं जिसका इस्तेमाल फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है।
- इस तरह की फाइल्स भी मौजूद होती हैं जिन्हें डाउनलोड करने से फोन में वायरस इंस्टॉल हो जाता है।
- आपको ध्यान यह रखना है कि किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए फोन में कोई भी फाइल या ऐप डाउनलोड न करें।
- साथ ही बिना सोचे-समझे किसी अटैचमेंट को न खोलें।
- अगर आपको अज्ञात इंटरनेशल नंबर से कॉल आती है तो आपको उसे नजरअंदाज करना है।
- इस नंबर को ब्लॉक कर दें। यह पूरी तरह से स्कैम है।
- रैंडम लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
- हैकर्स, यूजर्स को मैलवेयर से रहित लिंक भेजते हैं जिससे यूजर्स फिशिंग वेबसाइट या मैलवेयर पर पहुंच जाते हैं। इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचें।
WhatsApp पर अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें:
- सबसे पहले आपको उस अकाउंट पर जाना है जिसे आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
- चैट के टॉप पर यूजरनेम पर टैप करें।
- फिर Report पर टैप करें।
- इसके बाद आपको कारण भी चुनना होगा कि आप इस अकाउंट को रिपोर्ट क्यों कर रहे हैं।
- इसके बाद Send पर टैप कर दें।