बिरला ने लगाया सड़क पर झाड़ू, गोयल ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प

0
89

स्वच्छता पखवाड़े के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर हुआ श्रमदान

कोटा। Cleanliness Fortnight: शैक्षणिक नगरी कोटा में रविवार को स्वच्छता पखवाड़े की जोरदार शुरूआत हुई। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के नेतृत्व में लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए श्रम दान किया। इस दौरान जो जगह गंदगी नजर आ रही थी, वह कुछ ही देर में चमकने लगी।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किशोरपुरा मुक्तिधाम मार्ग और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महावीर नगर द्वितीय स्थित सम्राट चौराहे पर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। स्पीकर बिरला ने सड़क पर झाडू लगाते हुए कचरे का एक जगह किया और फिर स्वयं उठाकर कचरा दान में फेंका।

उन्होंने सड़क किनारे उग रही झाड़ियों को भी साफ किया। इस दौरान स्पीकर बिरला ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वाधीनता के साथ स्वच्छता पर भी बल दिया था। आज आजादी के 75 वर्ष बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से स्वच्छता अभियान जनआंदोलन बन चुका है।

उधर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अभियान का शुभारंभ स्वच्छता शपथ दिलाकर किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश मे स्वच्छता को नजरअंदाज किया गया। लेकिन
प्रधानमंत्री पीएम मोदी के प्रयासों से आज देश के 140 करोड़ लोग फोटो खिंचवाने नहीं बल्कि अपने शहर को साफ करने के लिए एकजुट होकर श्रमदान करते हैं। गत 9 वर्षों में स्वच्छता भारतीयों के दिनचर्या का स्थायी भाग बन चुकी है। इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है।

श्रमदान से पूर्व जहां कई जगह कचरा पड़ा नजर आ रहा था, वह बाद में साफ-सुथरा हो गया। श्रमदान में क्षेत्र के आमलोगों ने भी भाग लिया। उनका भी कहना था कि यदि प्रत्येक व्यक्ति दिन में एक घंटा सफाई में सहयोग करे तो गंदगी को समाप्त किया जा सकता है।

श्रमदान के बाद की स्ट्रीट वेंडर्स से बात
श्रमदान के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्ट्रीट वेंडर्स से भी संवाद किया। वे फल विक्रेता शुभम शर्मा के ठेले पर पहुंचे और कामकाज पर चर्चा की। उन्होंने शुभम को स्वनिधि योजना से ऋण लेकर काम बढ़ाने का सुझाव दिया। इसमें कोई कठिनाई आने पर स्वयं उन्हें जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने दीपक मीणा के ठेले से चाय पी और उससे भी चर्चा की। उन्होंने दीपक से ठेले के आसपास स्वच्छता रखने को भी कहा।

सफाई कर्मचारियों ने बिरला को बताई परेशानी
श्रम दान के दौरान नगर निगम कोटा दक्षिण की महिला सफाई कर्मचारियों ने स्पीकर बिरला को अपनी व्यथा बताई। महिला कर्मचारियों ने बताया कि स्थायीकरण हुए दो वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी उनका एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि कोटा उत्तर में यह काफी समय पूर्व किए जा चुका है। अधिकारी इस बारे में कोई सहायता नहीं कर रहे हैं। स्पीकर बिरला ने इस बारे में मौके से ही वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर समाधान करने को कहा।

श्रमदान में यह रहे उपस्थित
श्रमदान के दौरान विधायक मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा, डॉ. ब्रदी गोचर, पार्षद योगेंद्र खींची, नरेश शर्मा, गोपाल राम मंडा, रीटा सलूजा, रेखा यादव, प्रतिभा गौतम, रेखा गोस्वामी, सुनील गौतम, भानू प्रताप गौड़, विनय जसवंत, लक्ष्मी मेहरा मंडल अध्यक्ष संजय निझावन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्तिकांत गोयल, अनुसूइया गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।